सोनीपत इंडिया की दहाड़ (आदेश त्यागी ) सोनीपत थाना शहर गोहाना पुलिस ने कैंटर चालक से नकदी व मोबाईल लूटने की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनिल पुत्र ताराचन्द, सन्नी पुत्र भगवानदास निवासी माहरा, दीपक पुत्र श्रीभगवान निवासी उत्तम नगर, जतिन पुत्र दयानन्द निवासी देवीपुरा व सुनिल उर्फ सोनू पुत्र रामनिवास निवासी चोपडा कालोनी शहर गोहाना जिला सोनीतप के रहने वाले है। सोनू पुत्र जिले सिंह निवासी गिरनावा जिला रोहतक ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि 3 अज्ञात युवकों ने सैक्टर-7 मोड गोहाना के नजदीक उसके कैन्टर के आगे मोटरसाईकिल अढाकर मोबाईल व 7900 रूपये की नकदी लूटकर लें गये है। अनुसंधान टीम ने कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों को महम रोड गोहाना की सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के बताये अनुसार लूटा गया मोबाईल, नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है