ग्रामीणों ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम पुलिस ने दो दिन का समय मांगा डीएसपी मिलने पहुंचे पंचायत से

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) सोनीपत> भंडेरी गांव की लापता छात्रा और मुख्य आरोपी विक्रम का 27 दिन बाद भी पुलिस पता लगाने में नाकामयाब रही। जिससे ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा करना जायज है। ऐसे में भंडेरी गांव की पंचायत ने पड़ोसी गांवों की पंचायत का सहयोग मांगा। जिसमें आसपास के नौ गांवों की सरपंच और मोजीज लोग पहुंचे तथा जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेने की बात कही। साथ ही बुधवार को हुई पंचायत में निर्णय लिया कि अगर 72 घंटे के अंदर छात्रा और आरोपी की तलाश नहीं की तो 10 दिसम्बर को गोहाना में सीएम के आने से पहले नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव देशवाल दल बल के पहुंचे तथा दो दिन का समय मांगा। राजीव देशवाल का कहना है कि पुलिस तलाश करने में किसी तरह की ढि़लाई नहीं बरत रही। उक्त मामले को लेकर बीते दिन भी गांव की चौपाल में पंचायत हुई थी और बुधवार को फिर पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें आहुलाना, मिर्जापुर खेड़ी, कथूरा, बरोदा और मदीना समेत छिछड़ाना गांव के सरपंच और गण्मान्य लोग पहुंचे। राजीव देशवाल खुद पंचायत में पहुंचे तथा परिजनों से बातचीत की तथा भरोसा दिलाया कि उन्हें दो दिन का समय दिया जाए। ध्यान रहे कि 27 दिन से राजकीय कालेज में पढऩे वाली छात्रा  गायब है। आरोप खानपुर के विक्रम पर है, जिसने छात्रा को कालेज के बाहर से अगवा कर शहर के एक होटल में लाकर उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी तथा छात्रा के शव को ख्रुर्द बुर्द कर दिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *