जे॰के॰पी॰ पॉलिटैक्निक में सोलर ऊर्जा प्रशिक्षण का एडीसी ने किया शुभारम्भ

सोनीपत, इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) सोनीपत <8 - SNP 2   अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा समय की मांग है। आधुनिक दौर में बिजली पर निर्भरता बढ़ती जा रही है जिसके चलते बिजली की किल्लत भी बढ़ रही है। ऐसे में सौर ऊर्जा बिजली के बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है। अत: लोगों को सौर ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री शर्मा बुधवार को सूर्या मित्रा स्कील डेवलपमेन्ट प्रोग्राम का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। प्रोग्राम का आयोजन जे॰के॰पी॰ पॉलिटैक्निक संस्थान में मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डवलपमैन्ट (एमएसडी) की ओर से राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरियाणा राज्य से आए आई॰टी॰आई॰ पास इलैक्ट्रिीशियन, वायरमैन व डिप्लोमा पास मैक्निकल, इलैक्ट्रिकल,  इलैक्ट्रोनिक्स के 30 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क सोलर ऊर्जा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनका पंजीकरण किया गया है।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए इस प्रशिक्षण का भविष्य में होने वाले लाभों से अवगत कराया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष धमीजा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 30 प्रतिशत थ्योरी व 70 प्रतिशत प्रायोगिक हिस्सा रहेगा व इसके दौरान विद्यार्थियों को निशुल्क ड्रैस, टेऊनिंग, रहना-खाना, कम्पनी विजिट व सोफट स्कील की टेऊनिंग भी दी जाएगी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की अवधि 3 महीने की होगी, जिसमें 2 महीने की प्रशिक्षण व 1 महीने की क्षेत्र प्रशिक्षण रहेगी। सोनीपत जिला के प्रोजैक्ट ऑफिसर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में  नामांकित विद्यार्थियो को नौकरी भी दिलाई जाएगी व अन्त में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जांएगे।
इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, अशोक शर्मा, अनिल अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, सन्नी सिंगला, संदीप, प्रवीण चुघ, महीपाल सरदाना, रोहित व विनोद आदि भी उपस्थित रहेे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *