सोनीपत दिव्यांग बच्चों की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते

 7 SNP-2 (1) इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) सोनीपत > स्वावलम्बन यात्रा दिव्यांगजनों हेतु जागरुकता, शैक्षिक पुनर्वास, संवेदनशीलता, सामाजिक सुरक्षा समाज, समान अवसर, समान भागीदारी जैसे ज्वलन्त मुद्दों पर रेणू विद्या मन्दिर बहालगढ़ के दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक, विशेष शिक्षक स्वावलम्बन यात्रा निकाल समाज को संदेश दिया। 
स्वावलम्बन यात्रा की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलराज सिंह डांगी ने फ्लैग होस्टिंग की। विशिष्ठ अतिथि शीलक राम, आनंद र्शर्मा, अजय मलिक, नरेन्द्र सिंह एवं रेणू विद्या मन्दिर के प्राचार्य देवानंद पाण्डेय ने की।
 मुख्य अतिथि बलराज सिंह डांगी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे बच्चों को स्वीकार करने के लिए समाज को स्वयं तैयार होना पडेगा और आवासीय बाधारहित वातावरण बनाने के लिए मकान निर्माण के समय बाधारहित वातावरण दिव्यांगजनों को ध्यान में रख कर निर्णय लेना पडेगा तब जाकर देश समावेषित समाज का एक रूप लेगा। विशिष्ठ अतिथि शीलक राम ने कहा कि इस प्रकार की स्वावलम्बन यात्रा समाज में जागरूकता लायेगी तथा घरों से बाहर लाकर ऐसे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देकर समाज की मुख्य धारा में जोडऩे का अनूठा प्रयास है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इन्दू राणा ने कहा कि शिक्षा के जरिए विकलांग को अवसर देकर समाज में रोजगार के माध्यम से इन दिव्यांगजनों का आर्थिक पुनर्वास होगा, जिससे समाज में इनकी समान भागीदारी सुनिश्चित हो। स्वावलम्बन यात्रा में उमेद सिंह, जसबीर सिंह, इन्दू राणा, काजल, विजेन्द्र, सुरेश कुमार दक्ष, सुनील कुमार गुप्ता, वकास खान, विकास चौहान, लीना दक्ष, रूबी गौतम, हिना, अर्पिता, पुष्पा, रोहताश सहित सैकड़ों दिव्यांग बच्चे इस यात्रा में शामिल हुए। स्कूल प्रबंधक जसबीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस यात्रा को सोनीपत में व्यक्तियों मुकेश अरोड़ा, हन्नी, वेद प्रकाश, धीरज कुमार, सेठी बुक एजेन्सी ने इन दिव्यांग बच्चों को जलपान करवाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *