अनियंत्रित ट्रैक्टर खंभे से टकराया हादसा टला 

सोनीपत इंडिया की दहाड़  ( आदेश त्यागी  )   : सोनीपत मार्ग पर ड्रेन संख्या आठ के समीप शनिवार दोपहर को बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रैक्टर के पीछे दो ट्रालियां जोडक़र मिल में गन्ने की फसल डालने जा रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराया। जिससे खंभा व स्ट्रीट लाइट टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैफिक पुलिस को हादसे की सूचना दी गई और जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन को बुलवाया और ट्रैक्टर को मार्ग के बीच से हटाया। हादसे के बाद पानीपत-रोहतक मार्ग पर यातायात का आवागमन भी लगभग आधे घंटे के बाद सामान्य हो पाया।
पानीपत मार्ग स्थित गांव सैनीपुरा निवासी किसान राजेश अपने ट्रैक्टर के पीछे दो ट्रालियां जोडक़र गन्ने की फसल आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में डालने के लिए जा रहा था। राजेश के अनुसार जब वह सोनीपत मार्ग पर ड्रेन संख्या आठ के पुल पर पहुंचा तो ट्रैक्टर के सामने अचानक से मोटरसाइकिल सवार एक युवक आ गया। राजेश ने कहा कि मोटर साइकिल सवार युवक को बचाने के लिए उसने ट्रैक्टर के ब्रेक लगाए, लेकिन लोड अधिक होने के कारण ट्रैक्टर नहीं रुक पाया और वह डिवाइडर पर चढक़र स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराया। ट्रैक्टर की टक्कर के बाद खंभे सहित स्ट्रीट लाइट टूट गई। मार्ग पर एक साइड जाम लग गया। हादसे की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन बुलवाई और ट्रैक्टर को मार्ग के बीच से हटवाया। जिसके  आधे घंटे बाद यातायात आवागमन की स्थिति सामान्य हो पाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *