सोनीपत इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) शहर की अनाज मंडी में एक लोहे के व्यापारी से 17 लाख 56 की लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस पूरी वारदात को अंजाम देने की साजिश व्यापारी के दोस्त ने रची थी। पुलिस ने इस पूरी वारदात को महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया और व्यापारी के दोस्त संदीप पुत्र जगबीर को गांव बैंयापुर से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अन्य दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा रही है। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, ताकि घटना में शामिज अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
सन्दीप पुत्र हरिप्रकाश निवासी मिर्च मण्डी सोनीपत निवासी ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि वह 8 दिसम्बर को अपने रिश्तेदार से बिजनैस के लिये पैसे लेकर नरेला दिल्ली से सोनीपत आया था। उसने लहराड़ा के नजदीक पैसे दे दिये। उसी समय दो युवक पुलिस की वर्दी मैं आये ओर 17 लाख 56 हजार रूपये छिनकर ले गये। बतां दे कि कल सोनीपत की मिर्च मंडी निवासी एक व्यापारी सन्दीप पुत्र हरिप्रकाश से 17 लाख 56 हजार की नकदी दो बदमाशों ने लूट ली थी। बदमाश पुलिस की वर्दी में आये थे। हालांकि पुलिस ने इस वारदात के साजिशकर्ता दोस्त संदीप को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अन्य दोनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में सोनीपत एसपी अश्विन ने बताया कि कल दो बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में एक व्यापारी से 17 लाख 56 हजार की लूट की थी। इस वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने वाला उसके दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।