सोनीपत, दस के सिक्के जिन्हें नहीं ले रहे दुकानदार। 

सोनीपत इंडिया की दहाड़ (  आदेश त्यागी )  :10 snp-4 नोटबंदी के एक माह बाद अब लोगों को दस के सिक्के चलाना सिरदर्द बन गया है। स्थानीय बैंकों द्वारा रुपये एक्सचेंज कराने पर दस के लाखों रुपये के सिक्के वितरित किए गए। लोगों ने दस के सिक्कों को बैंकों से ले तो लिया, लेकिन अब उन्हें बाजार में चलाना मुश्किल हो गया। बाजार में दस के सिक्कों को दुकानदार लेने से इंकार कर रहे हैं।
बतां दें कि नोटबंदी के बाद से ही पुराने नोटों को जमा कराने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आ रहीं हैं। इस बीच लगभग एक माह से नोट बदलने की चली आ रही प्रक्रिया के बीच दस के नोट लोगों को दिए जा रहे थे। इस दौरान लोगों ने बैंकों से दस के सिक्कों को ले तो लिया लेकिन लोगों को इन सिक्कों को बाजार में चलाना मुसीबत हो गया। लोग जब इन सिक्कों को बाजार में लेकर गए और दुकानदारों से सामान मांगा तो दुकानदारों इन सिक्कों को लेने से साफ मना कर दिया। करेंसी का अपमान कर अपनी मनमानी चला रहे हैं। सोनू, नरेश, प्रदीप आदि ने कहा कि दस के सिक्कों को न तो दुकानदार ले रहे है और न ही पेट्रोल पंप पर इनके बदले पेट्रोल दिया जा रहा है। उनके पास हजारों रुपये के सिक्कों रखे है, लेकिन इन्हें कोई लेने को तैयार नहीं है। लोगों ने प्रशासन से दस के सिक्के बाजारों में दुकानों पर चलाए जाने के आदेश किए जाने की मांग की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *