सोनीपत इंडिया की दहाड़ ( आदेश त्यागी ) जिले में बदमाशों का आतंक लगातर जारी है। बदमाशों पर सोनीपत पुलिस का खौफ खत्म हो चूका है। आज चार हथियारबंद बदमाशों ने कोहरे का फायदा उठाकर एक व्यापारी से क्रेटा गाड़ी छीन ली और बदमाश वहां से फरार ही गए। पीडि़त द्वारा जब तक पुलिस को इसकी सूचना दी गई, तब तक कोहरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो चुके थे। हालांकि पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सोनीपत में बदमाशों का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दो दिन में तो बदमाशों ने कोहरे का फायदा उठाकर तीन लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। आज सुबह चार बदमाशों ने गांव छतेहरा से बहादुरगढ़ के रहने वाले प्रवीन नाम के व्यापारी से एक क्रेटा गाड़ी लूट ली। गाड़ी लटने की सूचना पुलिस को दी गई। गाड़ी लूटने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी। इस मामले में सोनीपत एसपी अश्विन शैणवी ने कहा कि हमने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्जकर कर लिया है, और मामले में जांच की जा रही है। बहादुरगढ़ में भी इन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा