बस में बैगर टिकट यात्रा करने वालों पर लगाया जुर्माना 

 सोनीपत,इंडिया की दहाड़, ( आदेश त्यागी  )14Snp-1  ; जींद मार्ग श्रीराम शरणम आश्रम के सामने बस रुकवा कर स्कूली छात्राओं से टिकट चेक करते हुए रोडवेज विभाग के अधिकारी।
सोनीपत। गोहाना-जींद मार्ग पर श्रीराम शरणम आश्रम के सामने रोडवेज विभाग ने चेंकिग अभियान चलाया। अभियान के दौरान हरियाणा रोडवेज की बसों में बैगर टिकट यात्रा करने वाले दो दर्जनों यात्रियों पर विभागीय अधिकारियों ने जुर्माना लगाया।  चेंकिग अभियान के इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक जोगेंद्र राव के आदेश पर बुधवार को विशेष चेंकिग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गोहाना से जींद, सफीदों से गोहाना आने-जाने वाली बसों की चेंकिग की गई। जिसमें दो दर्जन यात्री बैगर टिकट के मिले ओर उन पर जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बसों में हर रोज स्कूली व कॉलेजों के छात्र बिना टिकट लिए सफर करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर विभिन्न बार परिचालकों द्वारा भी शिकायत उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है। परिचालकों के द्वारा शिकायत में बताया गया है कि जब वह कॉलेज व स्कूल में पढऩे वाले छात्राओं से टिकट लेने के लिए पैसे मांगते है तो वह उन्हें टिकट लेने से साफ मना कर देते है। उन्होंने कहा कि विभाग की राजस्व हानि को रोकने के लिए भी समय-समय पर चेंकिग अभियान चलाए जाने के आदेश उनकों दिए गए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *