सोनीपत,इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) >
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (रोहतक ब्रांच) द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर बुधवार को गोहाना के रेलवे जंक्शन पर साकेंतिक धरना देकर प्रदर्शन किया गया। रेलवे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल खत्री ने की। उन्होंने कहा कि वह मांगों को लेकर विभिन्न बार सरकार से मांग कर चुके है, लेकिन उनकी मांगों को अनेदखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मियों के सातवें वेतन आयोग के मल्टीप्लाई फैक्टर में संशोधन करकेतीन. 27 किया जाए तथा न्यूनतम वेतन 26000 हजार रुपये किया जाए, मकान भत्ता 10, 20 तथा 30 प्रतिशत किया जाए, पुराने को रद्द किया जाए, एफडीआई को रद्द कर के कामगारों का पी.एफ लगाकर रेल विभाग को जिंदा रखा जाए, रेलवे में पोस्ट सरेंडर बंद किया जाए अपग्रेडेशन तथा नई पोस्ट बिना मैचिंग सरेंडर के स्वीकृत की जाए, मेंबर पार्लियामेंट की तरह कामगारों के वेतन भत्तों में इनकम टैक्स की छूट दी जाए, सातवें वेतन आयोग के अनुसार रनिंग, ट्रिप, टीए, ट्रांसपोर्ट भत्तों का रेट बढ़ाया जाए, रनिंग स्टाफ के दूसरे कामगारों के बराबर मूल वेतन में 30 प्रतिशत रनिंग भत्ता जोडक़र 2.57 का मल्टिप्लाई फैक्टर दिया जाए जैसा की छठें वेतन आयोग ने दिया गया था। उत्तर रेलवे में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए, रेलवे युवा कामगारों को प्रमोशन के लिए परीक्षा के आधार पर तमाम चैनल खोले जाएं, 2004 से काम कर रहे कामगारों को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाया जाए, रनिंग स्टाफ की वार्षिक वेतनवृद्धि 30 प्रतिशत जोडक़र बेसिक पेमेंंट वेतन वृद्धि दी जाए, सीनियर सुपरवाइजर को अपग्रेड करके गजटेड का दर्जा दिया जाए। इस मौके पर रोहतक ब्रांच के सचिव कमल सिंह भौरिया, नरेश राठी, विजेंद्र कौशिक, प्रदीप कुमार, प्रवीण दलाल, सतीश सिवाच, रामबली, साधुराम, पीके सिंह, आरसी ढींगड़ा, सोमबीर , प्रवीण सैनी के अलावा कर्मचारियों मौजूद रहे।
