युवकों ने काम कर रहे मजदूरों को पीटा

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ,  ( आदेश त्यागी )    : गांव सिसाना में धर्मार्थ गौशाला, सिसाना द्वारा ही खुलवाए गए हड़वारों में काम कर रहे मजदूरों को दर्जनों युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुुंचे धर्मार्थ गौशाला समिति सदस्यों ने मजदूरों को छुड़वाया। मारपीट का आरोप खरखौदा आईटीआई के विद्यार्थियों पर लगाया गया है, जिन्होंने गौकशी का आरोप लगाते हुए मजदूरों की पीटाई की। घायल मजदूरों को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गांव सिसाना में धर्मार्थ गौशाला की तरफ से अपनी जमीन पर ही बीते कुछ समय पहले हड़वारे खुलवाए गए हैं, ताकि गौशाला में बीमारी या अन्य कारण से मरने वाली गायों को वहां पर ले जाया जा सके। बुधवार की दोपहर में उक्त हड़वारे में भारी संख्या में युवक पहुंच गए और वहां पर काम करने वाले मजदूरों पर गौकशी का आरोप लगाते हुए उनकी पीटाई कर दी। इस बात की सूचना जब गौशाला समिति सदस्यों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे व मजदूरों को छुड़वाया। मारपीट में मजदूर प्रेम, संजय, राजू, अरुण, सुलेख व पवन को चोट आई हैं, जिन्हें खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। मजदूरों के साथ मारपीट करने का आरोप खरखौदा की आईटीआई के विद्यार्थियों पर है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *