आग लगने से धान की पराली जली

सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) : गांव सिलाना के खेतों में रखी पराली में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। किसानों ने दमकल कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पराली जल कर राख हो चुकी थी। आगजनी से सैकड़ों एकड़ की एकत्रित की गई पराली जलने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। पीडि़त किसानों का कहना है कि किसी ने रंजिशन उनकी पराली में जानबूझकर आग लगाई है।
गांव सिलाना के खेतों में अलग-अलग जगहों पर किसानों द्वारा एकत्रित करके रखी गई पराली में अज्ञात कारणों से आग लग गई। किसानों को जब घटना की जानकारी मिली तो वह खेतों में रखी अपनी पराली को बचाने के लिए दौड़े। आगजनी की घटना की जानकारी दमकल केंद्र को भी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक किसानों द्वारा खेतों से लाकर एकत्रित की गई पराली जल चुकी थी। इस आगजनी कि घटना में किसान नरेश की 275 एकड़ की पराली, जगबीर की 500 एकड़़, राकेश  की 245 व सुरेंद्र की 80 एकड़ से एकत्रित की गई पराली जल गई। किसानों का कहना है कि पराली का व्यापार करने के लिए उन्होंने इसे एकत्रित किया हुआ था। किसी ने रंजिशन जानबूझकर अलग-अलग हिस्सों में रखी पराली में आग लगा दी। जिसकी शिकायत वह पुलिस को करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *