ग्रामीणों ने की पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) सिसाना गांव में एक प्लाट के मामले में हुए विवाद में पुलिस पर एक पक्ष का समर्थन कर दूसरे पक्ष का समर्थन करने पर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने मामले को लेकर पहले गांव में पंचायत की जिसके बाद आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामले की शिकायत डीएसपी का दी है।
सिसाना निवासी राजबीर ने दी शिकायत में कहा है कि उसने वर्ष 2003 में एक प्लाट 50 हजार रुपए की राशि में खरीदा था, लेकिन अब उसे प्लान बेचने वाले व्यक्ति के भाई प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं और मुझे से प्लाट छीन रहे हैं। जिस पर उसके द्वारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए स्टे भी लिया हुआ है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने दूसरी पार्टी का पक्ष लेते हुए प्लाट पर जबरन कब्जा दिलवा दिया। इतना ही नहीं इस दौरान ना केवल उसके साथ बदसलूकी कि बल्कि उसकी व उसकी पत्नी की पिटाई भी की। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता का कहना है कि वह इस प्रताडऩा से मानसिक दबाव में है, जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो वह गंभीर कदम भी उठा सकता है। इसी बात को लेकर गांव में एक पंचायत छतर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही दहिया खाप के चबूतरे पर दहिया खाप की एक पंचायत का आयोजन किया जाएगा व आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर पंचायत में जयपाल, बलवान सिंह, ब्लाक समिति सदस्य संदीप, वजीर सिंह, केहर सिंह, मोदी, रामकंवार, विरेंद्र, भूपेंद्र सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे। उधर थाना प्रभारी कर्मबीर सिंह कहना है कि दो पार्टियों का आपस में झगड़े की शिकायत थी। जिसके बाद दोनों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *