सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) : नेशनल हाईवे एक पर एक फोर्ड फिगो कार देखते जलकर खाक हो गई। हालांकि इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
नेशनल हाईवे एक पर कार में आग लगने से कार पूरी तरह जल गई। मुरथल गांव निवासी सोमदत सुबह 4 बजे कैथल के लिए घर से निकला था, लेकिन कनक होटल के पास पहुंचते ही शार्ट सर्किट के चलते कार में आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई। हालांकि इस हादसे में उसे कोई चोट नहीं आई है। एएसआई मुकेश ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि कनक होटल के पास कार में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया।