सोनीपत इंडिया की दहाड़ ,( आदेश त्यागी ) :
सैदपुर के जटौला मार्ग स्थित एक प्लाइवुड फैक्टरी में बृहस्पतिवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। फैक्टरी में कार्यरत मजदूरों ने जब फैक्टरी के एक हिस्से धुएं के साथ आग की लपटे उठती देखी तो आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सूचना पर पहुुंचे दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सैदपुर गांव में जटौला मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राजेशवरी प्लाइवुड नाम से प्लाइवुड सीट बनाने की फैक्टरी है। जिसमें प्लाईबोर्ड बनाने के बाद उन्हें सुखाने के लिए रखा गया था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अज्ञात कारणों के चलते फैक्टरी में रखे इन प्लाईबोर्ड में आग लग गई। फैक्टरी में मौजूद मजदूरों ने जब फैक्टरी से एक हिस्से से धुआं व आग की लपटे उठती देखी तो उस और दौड़े। घटना की जानकारी फैक्टरी मालिक को देने के साथ ही दमकल केंद्र को भी दी गई। सूचना पाकर जहां पुलिस बल मौके पर पहुंचा वहीं दमकल कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग बुझती सुखाने के लिए रखे प्लाइबोर्ड जल चुके थे, जिससे फैक्टरी मालिका को काफी नुकसान हो गया।