हरियाणा सरकार ने प्रत्येक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्टे्रट की अध्यक्षता में उपमंडल और जिला स्तर पर तीन सदस्यीय

चंडीगढ़, इंडिया की दहाड़ – हरियाणा सरकार ने प्रत्येक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्टे्रट की अध्यक्षता में उपमंडल और जिला स्तर पर तीन सदस्यीय (एक सरकारी सदस्य और दो गैर-सरकारी सदस्य) मेटेनेंस ट्रिब्यूनल व अपीलेट ट्रिब्यूनल का पुनर्गठन किया है।
अपीलेट ट्रिब्यूनल अंबाला के अध्यक्ष वहां के उपायुक्त होंगे। अंबाला शहर के  विवेक सचदेवा तथा अंबाला छावनी के  शीशपाल भोला इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे तथा मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल,अम्बाला के अध्यक्ष वहां के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट होंगे। नदी मोहला अम्बाला शहर  अल्का शारदा और मोहिन्दर नगर अम्बाला शहर के  सुरेन्द्र मित्तल इसके गैर सरकारी सदस्य होंगे। मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल,नारायणगढ़ के अध्यक्ष वहां के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट होंगे। वार्ड नं010 नारायणगढ़ के राम रंजन तथा शहजादपुर के लाला माम चन्द इसके गैर सरकारी सदस्य होंगे। मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल,बराड़ा के अध्यक्ष सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट होंगे। बराड़ा के  कुलबीर और मास्टर मोहन इसके गैर सरकारी सदस्य होंगे।
जिला भिवानी में अपीलेट ट्रिब्यूनल,भिवानी के अध्यक्ष वहां के उपायुक्त होंगे। दादरी गेट भिवानी के अधिवक्ता अनुराधा खंगवाल और गांव भापोड़ा  के  सत्यवान समरवाल इसके गैर सरकारी सदस्य होंगे। मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल,भिवानी के अध्यक्ष सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट होंगे।  गांव नरसिंहवास के  धर्मवीर और गांव गुस्कानी के  कुलदीप इसके गैर सरकारी सदस्य होंगे। मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल,दादरी के अध्यक्ष सब-डिवीजनल मैजिस्ट्रेट होंगे। दादरी के श्री सौरभ और दादरी गेट के  कमल किशोर बन्धु इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल, लोहारु के अध्यक्ष सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट होंगे।  विजय शेखावत,  कमलेश भोडूका, ढाणी टोडा के  राज करण इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे, मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल, तोशाम के अध्यक्ष सब डिविजल मैजिस्टे्रेट और तोशाम के अजीत सिंह लम्बरदार व गांव दरियापुर के  सुरेन्द्र कुमार इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेेंटेनेंस ट्रिब्यूनल, सिवानी के अध्यक्ष  सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट और चरखी-दादरी के  राम प्रताप गुप्ता और  गांव सांवड़ के मास्टर टेकचन्द शर्मा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला फरीदाबाद में अपीलेट ट्रिब्यूनल, फरीदाबाद के अध्यक्ष उपायुक्त और इन्दिरा कॉलोनी फरीदाबाद के ऋषिपाल अधिवक्ता और एनआईटी फरीदाबाद के कर्नल समर सिंह गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल फरीदाबाद के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट और भाटोला की श्रीमती रेनू बाली और सेक्टर-11 फरीदाबाद के  अरूण त्यागी इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल बल्लभगढ़ के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट, लोक उत्थान क्लब की श्रीमती आरती हंस और सुभाष चौक बल्लभगढ़ के  लक्ष्मण गैर-सरकारी सदस्य होंगे। 
जिला फतेहाबाद में अपीलेट ट्रिब्यूनल, फतेहाबाद के अध्यक्ष उपायुक्त और सेक्टर-3 फतेहाबाद के श् भारत भूषण गर्ग और अशोक नगर के एडवोकेट अशोक कुमार इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल फतेहाबाद के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट और फतेहाबाद के  जयवीर खिचड़ और भीमबस्ती फतेहाबाद के श्री तिलक राज इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल टोहाना के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट  हरपाल सिंह और एडवोकेट सुभाष गर्ग इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल रतिया के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट और रतिया के श्री सुखविंदर गोयल व गांव जालोपुर के एडवोकेट लक्ष्मण दास नापा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। 
जिला गुरुग्राम में अपीलेट ट्रिब्यूनल, गुरुग्राम के अध्यक्ष उपायुक्त और जाखोपुर सोहना के श्री सुनील कुमार व गुरुग्राम के रामकुमार गुप्ता इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल नार्थ गुरुग्राम के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट और बादशाहपुर की श्रीमती अजीत बेनीवाल व बालाजी नगर के श् नरेश राव इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल साउथ गुरुग्राम के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट और सोहना के श्री राधेश्याम व गांव रोहतकी के श्री कृष्णलाल खटाना इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल पटौदी के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट और पटौदी के श्री रामचंद्र भारद्वाज व  रूप सिंह सैनी  इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला हिसार में अपीलेट ट्रिब्यूनल, हिसार के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और  हिसार के मांगेराम गुप्ता व शांतिनगर के श्र विरेंद्र शर्मा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल हिसार के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और पुरानी अनाज मंडी बरवाला के जगमहेन्द्र गुप्ता और हरीओम इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल बरवाला के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और बरवाला के  रतनलाल भोरिया व दयानंद जांगड़ा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल हांसी के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और हांसी के  शिवशंकर और श्री रामेश गुप्ता इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला झज्जर में अपीलेट ट्रिब्यूनल, झज्जर के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और  भिंडावास के कैप्टन कर्ण सिंह व रामनगर के  धर्मपाल एडवोकेट इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल बहादुरगढ़ के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और बहादुरगढ़ के  महावीर सहरावत व पालिका कॉलोनी के  संदीप गुलिया इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल बेरी के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और मातनेड़ के  महावीर सुहाग व  सुखबीर कादियान इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल झज्जर के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और एमपी माजरा के  सूबे सिंह व सुभाष नगर के  कर्ण सिंह ग्रेवाल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला जींद में अपीलेट ट्रिब्यूनल, जींद के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और जींद के सरदार अजीत सिंह व दलबीर शर्मा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल जींद के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और रामरागेट के  विजय कुमार शर्मा व जुलाना के डॉ. नरोत्तम तायल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल सफीदों के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और पुरानी चुंगी सफीदों के श्री ब्रिजेश्वर अग्रवाल व  साधु राम बंधू इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल नरवाना के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और धौलाकुंआ के  धीरज शर्मा व गांव नरवाना के मास्टर कृष्णलाल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला कैथल में अपीलेट ट्रिब्यूनल, कैथल के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और कैथल के कौशल कुमार खेत्रपाल व सुल्तान सिंह इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल गुला के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और देवराज शर्मा व श्री याजुवेंद्र राणा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल कलायत के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और राजौंद के श्री लीला राम राणा व प्रजापत मोहल्ला कलायत के  राजूराम कौशिक इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल कैथल के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और कैथल के श्री राहुल गुप्ता व वरूण मित्तल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला करनाल में अपीलेट ट्रिब्यूनल, करनाल के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और सीनियर सिटीजन कौंसिल के  लाजपत राय चौधरी व ऑफिसर कॉलोनी के श्री जंगबहादुर सिंह इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल करनाल के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और करनाल के अमित मुंजाल व  शंकरदास वधवा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल असंध के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और  भुटीराम व  जीत सिंह इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल इंद्री के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और इंद्री के  सुनील खेड़ा व  जगदीश गोयल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला कुरुक्षेत्र में अपीलेट ट्रिब्यूनल, कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और विपिन तिवारी व सतबीर मंगोली इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल पेहवा के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री हरबीर ढांडा श्री सुभाष इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल थानेसर के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और शिव दयाल और श्री एस.के. साही इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल शाहबाद के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री संजीव टिवाना और अमरजीत डांगी इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला नूंह में अपीलेट ट्रिब्यूनल, नंूह के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और श्री सोमदत्त शर्मा व श्री अग्रसेन इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल नूंह के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्रीमती मंजू लता सिंह व  दूलीचंद वाजपायी इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल फिरोजपुर झिरका के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और एडवोकेट मोहन कुमार व करतार चंद इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला नारनौल में अपीलेट ट्रिब्यूनल, नारनौल के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और एडवोकेट मनीषा वशिष्ट और  रमाकांत शर्मा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल नारनौल के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और ओमप्रकाश तथा श्यामसुंदर शर्मा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल महेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और श्रीमती सुजाता शिखावत व राजकुमार सैनी इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल कनीना के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और  धीरज कालड़ा व  रामगौड इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला पलवल में अपीलेट ट्रिब्यूनल, पलवल के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और श्री संजीव तायल व श्री रवि कुमार इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल पलवल के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और  केशव दत्त भारद्वाज संजीव तायल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल होडल के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और योगेश कुमार व  लेखन सिंह इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल हथीन के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री रामेश्वर सिंह व रमेश कुमार इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला पंचकूला में अपीलेट ट्रिब्यूनल, पंचकूला के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और मनवीर सिंह राठी व श्याम लाल सचदेवा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल पंचकूला के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री राजकुमार गोयल व बलदेव नयर इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल कालका के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और आत्म प्रकाश आर्य व श्री ज्ञानचंद गुर्जर इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। 
जिला पानीपत में अपीलेट ट्रिब्यूनल, पानीपत के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और   जगदीश मलिक व  करतार सिंह इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल पानीपत के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और ओ पी मिगलाणी व राजबीर कश्यप इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल समालखा के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और डॉ. देवेन्द्र मल्हौत्रा व सुखबीर वर्मा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। 
जिला रेवाड़ी में अपीलेट ट्रिब्यूनल, रेवाड़ी के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और  अरविंद यादव व डॉ. जगदीश दुआ इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल रेवाड़ी के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री आर.एन. महलावत व श्री अनगपाल सिंह चौहान इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल कौसली के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और  संदीप कुमार व महावीर इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल बावल के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री रामकृष्ण चौधरी व दशरथ चौहान इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला रोहतक में अपीलेट ट्रिब्यूनल, रोहतक के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और राम केत तायल और श्री राम सैनी इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल महम के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री विशाल भाटिया व श्री विजेंद्र जैन इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। 
जिला सिरसा में अपीलेट ट्रिब्यूनल, सिरसा के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और  श्री यशपाल नंदा व श्री सूरत सिंह इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल सिरसा के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री संजय मेहता व रामसिंह यादव इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल डबवाली के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और श्री विजेंद्र मोहन जोशी व श्री श्यामलाल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल ऐलहनाबाद के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री हरभगवान कालड़ा व श्री कृष्ण कुमार टोडा इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला सोनीपत में अपीलेट ट्रिब्यूनल, सोनीपत के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे और श्री मनीष भारद्वाज व श्री मुकेश कुमार इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल सोनीपत के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और अनिल कुमार व श्री सतपाल अहलावत इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल खरखौदा के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और  राकेश सैनी व दीपक कुमार इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल गोहाना के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और  इंद्र प्रकाश व सुरेन्द्र विश्वास इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल गन्नौर के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और सुशील त्यागी व श्री प्रवीण सिंगल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
जिला यमुनानगर में अपीलेट ट्रिब्यूनल, यमुनानगर के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे। श्री सी. कठपालिया व  अशोक चनैती इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे और मेटेनेंस ट्रिब्यूनल जगाधरी के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे और श्री धर्मपाल चंद बिंदल व कृष्ण कुमार गुप्ता इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। मेटेनेंस ट्रिब्यूनल बिलासपुर के अध्यक्ष सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगेे और कैप्टन प्रीतम सिंह सैनी व  पवन गोयल इसके गैर-सरकारी सदस्य होंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *