सोनीपत। नोटबंदी के बाद जिस एटीएम में कैशवेन कैश डालने पहुंचती है, उससे पहले ही उस एटीएम के सामने दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो जाते है ओर कैश डालने का इंतजार करने लगते है। ऐसी दृश्य शुक्रवार को गोहाना के सेक्टर-सात स्थित बैंक ऑफ बड़ौता के एटीएम के सामने देखने को मिला। जहां पर कैश डलने के बाद लोगों को रुपये मुहैया हुए ओर राहत की सांस ली।
गोहाना के सेक्टर-सात निवासी राजीव, सोनू, दीपक, सुनील आदि ने कहा कि शुक्रवार की सुबह उन्हें एटीएम के सामने कैशवेन लगी दिखी तो उन्हें अंदाजा हुआ कि एटीएम में कैश डाला जा रहा है। जिसके बाद वह एटीएम बूथ पर पहुंचे ओर वहां पर कैश डलने का इंतजार करने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लाइन में लगा देख लोगों की कतार भी बढ़ती चली गई ओर दर्जनों लोग यहां पर खड़े हो गए। कैश मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।