सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) : गांव कुंडल निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर कहासुनी करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त विवाहिता का कहना है कि उसे उसके पति से जान का खतरा है। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कुंडल निवासी विवाहिता प्रियंका का कहना है कि उसकी शादी 30 नवंबर 2010 को कुंडल निवासी दीपक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे ना केवल प्रताडि़त किया जा रहा था, बल्कि मारपीट भी की जा रही थी। दो दिन पहले भी जब उसका पति दिल्ली से ड्यूटी कर घर लौटा तो शराब पीए हुए था। ऐसे में उनके पति ने ना केवल उसका बनाया हुआ खाना फेंक दिया, बल्कि उसके साथ मारपीट की। इस बारे में जब उसने फोन पर अपनी माता-पिता को सूचना दी तो उसके माता पिता अगले दिन उसके घर आ गए। जब उन्होंने उसके पति से झगड़े व मारपीट का कारण पूछा तो उसने उसके सामने ही मेरी फिर से पीटाई शुरू कर दी। उसके माता-पिता ने उसका बीच बचाव कर उसे बचाया। जिसके बाद पीडि़ता ने खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।