सोनीपत इंडिया की दहाड़, ( आदेश त्यागी ) : गांव राणा खेड़ी में लाठी-डंडो व तेजधार हथियारों से लैस लोगों ने गांव में एक व्यक्ति के घर में घुस कर उसके परिवार पर हमला बोल दिया। इस घटना में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद का कारण बच्चों में तीन दिन पहले हुई मामूली कहासुनी बना। पुलिस ने मृतक के शव का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चारों घायल भी पीजीआई रोहतक में ही उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव राणा खेड़ी निवासी प्रकाश पुत्र रामदिया का कहना है कि 13 दिसंबर को उनके परिवार के लोगों की ग्रामीण रोशन पुत्र माईराम के बच्चों के साथ कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर रोशन व उसके परिजनों ने मन में रंजिश पाल ली। प्रकाश का कहना है कि वह वीरवार की देर शाम अपने भाई रणपत के मकान पर गया हुआ था। वहां पर रोशन, ऋषि, अमिताभ सहित 17-18 व्यक्ति लाठी, डंडों व तेजधार हथियारों से लैस होकर पहुंचे। आरोपियों ने घर पर पहुंचते ही रणपत, उसकी पत्नी सरोज, पिता नन्हा राम व प्रकाश पर हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए आए रणपत के भाई रामकिशन पर भी हमला कर दिया। हमले में पांचों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें परिजन व ग्रामीण सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से उन्हें गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते बीपीएस अस्पताल से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां पर चिकित्सकों ने रणपत को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल उपचाराधीन हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने प्रकाश की शिकायत पर रोशन, उसके बेटे अमिताभ, राजा, विक्रम व ऋषि, आजाद, पप्पू, सुभाष, वेदपाल, महिपाल, दीपक, श्रवण, रविंद्र, मनीष, रवि, रामभगत, बंटी आदि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।