सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) : गांव सिसाना निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने गांव के ही युवकों पर रंजिशन उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सिसाना निवासी जयसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 10 दिसंबर को गांव का ही रविश उसके घर आया और उसके बेटे रविंद्र को आवाज दी। आवाज सुनकर वह जब बाहर आया तो राजेश उसके बेटे रविंद्र से घर के बाहर बात कर रहा था। जिस पर मैंने रविश को कहा कि वह उनके घर पर ना आया करे। ऐेसे में रविश ने उसे धमकी देते हुए कहा कि तुमने करीब 25 वर्ष पहले हमारे आदमी को मार दिया था हम उसका जल्दी ही बदला लेंगे। उक्त मामले में जहां हमारा राजीनामा हो चुका था। रविश उसे लेकर अपने अंदर रंजिश बनाए हुए था। जयसिंह का कहना है कि बुधवार को रविश व गांव का ही एक और युवक काला उसके बेटे रवींद्र को घर से बुलाकर ले गए, जिसके बाद रवींद्र घर वापिस नहीं आया। वीरवार को उन्हें पीजीआइ, रोहतक से सूचना मिली कि उसके बेटे रवींद्र की मौत हो गई है और शव पीजीआइ, रोहतक में रखा हुआ है। ऐसे में उन्हें पूरा शक है कि पुरानी रंजिश रखते हुए रविश ने काले के साथ मिलकर उसके बेटे को मौत के घाट उतारा है। मृतक के पिता जय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।