सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) : उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि 16 दिसंबर को दिन भारत की सशस्त्र सेनाओं के इतिहास में एक गौरवशाली दिन है। इसी एतिहासिक दिवस को भारतीय सेनाओं एवं बांगलादेश की मुक्ति वाहिनी के प्रयासों से वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की और साथ ही बांग्ला देश स्वतंत्र हुआ था। श्री पांडुरंग शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली देने के उपरांत उपस्थित वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस युद्ध में सोनीपत जिला के 30 सैनिक शहीद हुए थे और अपनी बहादुरी का परिचय दिया था। इसलिए यह दिन मातृभूमि के लिए प्राणों की आहूति देने वाले सशस्त्र सेनाओं के शूरवीर सैनिकों को स्मरण करने तथा उनको याद करने का है। इस दिन हम शहीदों का सम्मान करते हैं और उनको व उनकी विधवाओं, दिव्यांगों व जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता दर्शाते हुए उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हैं। इस दौरान उन्होंने शहीदों की विरांगनाओं की समस्याएं भी सुनी और उन्हें हल करने का आश्वासन भी दिया। जिला सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग के अलावा पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी, एसडीएम निशांत यादव, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर डीपीएस बधवार, डीआरओ सुरेश कुमार, तहसीलदार हितेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार छोटू राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
————————