एसवाईएल का पानी पाकिस्तान को नही हरियाणा को मिले -हिंदू महासभा

पानीपत इंडिया की दहाड़, ( रमा देवी)

पाकिस्तान जा रहा एसवाईएल नहर
का पानी को बंद कर हरियाणा को दिया जाए पाकिस्तान को पानी देने का क ोई औचित्य नही बनता वो बार – बार आतंकियों से भारत पर हमला करवा रहा है , पानी भारत का पी रहा है । उक्त शब्द हिंदू महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिवाच ने आज पीडब्लूडी रैस्ट हाऊस में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा की पाकिस्तान को एसवाईएल का पानी बंद कर देने से जहंा हरियाणा राजस्थान दिल्ली सहित कई प्रदेशों को प्रयाप्त पीने का पानी मिलेंगा वही पाकिस्तान प्यासे के मारे मर जांएगा और आतंकवाद भी समाप्त होगा । उन्होंने आगे कहा की देश के सांसदो और विधायकों की पैंशन बंद करने की मांग करते हुए कहा की उन्हें पैंशन लेने का कोई अधिकार नही वे पाँच वर्ष के लिए चूने जाते है और पैंशन के सारी उर्म हक्दार बनते है उनकी पैंशन बंद होनी चाहिए इसके लिए संसद में कानून ला कर इनकी पैंशन को सरकार बंद करे क्योकि हजारो की संख्या में ऐसे पूर्व विधायक व पूर्व सांसदो की फौज है जिनसे करोडा़े रूपए का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ता है । उन्होंने कहा की हिंदू महासभा कानूनी सलाह ले रही है और पूर्व सांसद व विधायक की पैंशन बंद हो इसके लिए वे कोर्ट का दरवाजा खट खटांएगे क्योकि सरकारी कर्मचारियों की पैंशन बंद हो सकती है तो इनकी पैंशन बंद क्यो नही हो सकती । पत्रकार सम्मेलन के उपरान्त हिंदू महासभा की आयोजित बैठक में समाज सेविका ज्योति भाटिया को हिंदू महासभा में शामिल करते हुए हिंदू महासभा के प्रवक्ता ललित भारद्वाज ने पटका पहना कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई और उन्होंने अपने संबोधन में कहा की हिंदू महासभा मेंं शामिल होने वाले हर व्यक्ति को पूरा मान सम्मान दिया जाएंगा । भारद्वाज ने कहा की हरियाणा में हिंदू महासभा की सदस्यता अभियान हर जिले में जौर -शौर से चलाई जा रही है और मेहनती युवाओं और महिलाओं को संगठन के अहम पदो पर जिमेंवारी सौपी जा रही है । हिंदू महासभा में शामिल हुई ज्योति भाटिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जो भी जिमेंवारी मुझे सौपी जांएगी मै उसे हर मुकाम पर निभाने का काम करूंगी और अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को संगठन के साथ जोड़ा जाएंगा । इस अवसर हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष रमेश पानू , हिंदू महासभा के प्रवक्ता ललित भारद्वाज , प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर राकुमार शर्मा , प्रदेश महासचिव सुरेश उर्फ काका , जिला प्रधान धर्मपाल चौपड़ा , जिला युवा प्रधान टेक चंद सौनी , जिला महिला प्रधान ममता भास्कर , चरणजीत खटटर सहित काफी संख्या में हिंदू महासभा के पदाधिकारी मौजुद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *