गन्ने के ट्राले से टकराई कार, मां-बेटे की मौत, चार घायल

सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) , गोहाना-महम मार्ग स्थित गांव कथूरा के निकट सडक़ किनारे खड़े गन्ने के ट्राले से कार टकरा गई। कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि चार घायल हो गए। घायलों को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक व घायल भिवानी शहर में विद्या नगर कालोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी शहर में विद्या नगर कालोनी निवासी सुलक्षणा (27) पत्नी परविंद्र, परविंद्र, उसका तीन वर्ष का बेटा नकुल (3), सुनीता (28) पत्नी अनिल, रितु (28) पत्नी संदीप और भिवानी में ही भारत नगर निवासी ममता पत्नी प्रदीप कार में सवार होकर अंबाला एसएससी की परीक्षा देने जा रहे थे। सुबह लगभग पांच बजे जब वह गोहाना-महम रोड स्थित गांव कथूरा के निकट पहुंचे तो सडक़ पर गन्ने से भरा ट्राला खड़ा था। कार चालक को ट्राला दिखाई नहीं दिया और पीछे से कार सीधे उसमें जा टकराई। हादसे में कार में सवार छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गोहाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर चिकित्सकों ने नकुल व उसकी मां सुलक्षणा को मृत घोषित कर दिया। अन्य चारों घायल उपचाराधीन हैं। सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना से एएसआई रामनिवास शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गांव खानपुर कलां स्थित अस्पताल पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज किए और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया।
मेरी बेटी का परिवार ही उजड़ गया
मृतका सुलक्षणा के पिता डॉ. महेंद्र सिंह घटना का पता लगने के बाद मौके पर पहुंचे। उनकी आंखें नम हो गई और कहा कि हादसे में उसकी बेटी का हंसता-खेलता परिवार ही उजड़ गया है। उन्होंने कहा कि सडक़ पर खड़े गन्ने के ट्राले के आगे व पीछे रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए थे। अगर रिफ्लेक्टर लगे होते तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *