थ्री पांड सिस्टम से सुधरेगी बैंयापुर की गंदे पानी की निकासी : जैन

सोनीपत इंडिया की दहाड़ , (18 Snp-3 आदेश त्यागी ) भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के प्रदेश संयोजक राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार गंदे पानी की निकासी के लिए थ्री पांड सिस्टम को बढावा दे रही है। इसके तहत सोनीपत जिले के 100 से ज्यादा गांवों में न केवल गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था बेहतर की जा रही है, अपितु कृषि योग्य भूमि को पानी की उपलब्धता भी बढाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे बैंयापुर में थ्री पांड सिस्टम योजना को क्रियान्वित करते हुए गंदे पानी के बेहतर निकास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि आगामी कुछ महीनों में बैंयापुर में एक करोड रूपए से ज्यादा से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
रविवार को बैंयापुर में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोलते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि पूर्व सरकारों द्वारा बैंयापुर के विकास पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आज भी नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि गांव की सबसे बडी समस्या गंदे पानी की निकासी की है। इसके समाधान के लिए थ्री पांड सिस्टम को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंयापुर में इसके अतिरिक्त गांव ककरोई जाने वाले रास्ते पर स्टेडियम का निर्माण, रोड पर महेंद्र के घर से बलबीर के मकान तक गली निर्माण, रामकरण के मकान के पास चौपाल मुरम्मत, पोस्ट आफिस के सामुदायिक भवन का अधूरा कार्य पूरा करवाया जाएगा। यही नहीं हाल निर्माण पर 10 लाख रूपए की राशि, चौपाल निर्माण पर 10 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी, वहीं श्मशान घाट की चारदिवारी का निर्माण भी प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रत्येक क्षेत्र में प्राथमिकता एवं समान भाव से विकास कार्य होने शुरू हुए हैं और वर्तमान में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *