इंडिया की दहाड़ : पानीपत बार एसोसिएशन का चुनाव सम्मपन हो गया। प्रधान पद के लिए अधिवक्ता निर्मल सिंह को विजयी घोषित किया गया उपप्रधान पद पर अधिवक्ता अशोक ग्रोवर ने बाजी मारी है जबकि सचिव पद पर अधिवक्ता अमित कादियान विजेता रहे और सह सचिव पद पर अधिवक्ता गन्धर्व मल्होत्रा को विजयी घोषित किया गया। कोषाद्यक्ष पद पर अधिवक्ता मोहिक बुद्धिराजा विजयी घोषित किये गए
प्रधान पद के लिए उम्मीदवार निर्मल सिंह को 690 वोट मिले वही दूसरे नंबर पर रहे रोहित कुंडू और उनको 321 वोट मिले वही सत देव रोहिल को 40 वोट मिले । निर्मल सिंह 369 वोटों से आगे रहे और प्रधान घोषित किये गए । उप प्रधान पद के लिए उम्मीदवार अशोक ग्रोवर को 518 वोट ,आनंद दहिया को 410 वोट संदीप मलिक को 117 वोट मिले । ग्रोवर 108 वोटों से रहे आगे रहे ।सचिव पद के लिए अमित कादियान को 530 वोट अमित शर्मा को 242 वोट अनिल सिंगला को 165 वोट ,सुनील शर्मा को 115 वोट मिले , इस प्रकार अमित 288 वोटों से रहे आगे ।सह सचिव पद के लिए गंधर्व मल्होत्रा को 331 वोट ,सौरव अनेजा को 300 दीपक अनेजा को 280 वोट संदीप कुंडू को 137 वोट मिले । गंधर्व मल्होत्रा 31 वोटों से रहे आगे रहे । कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहिक बुद्धिराजा को 480 वोट प्रदीप अहलावत को 307 वोट संदीप जागलान को 261 वोट मिले। मोहिक बुद्धिराजा 173 वोट से आगे रहे ।