सोनीपत इंडिया की दहाड़ ,( आदेश त्यागी ) एसआईटी पुलिस ने जीटी रोड पर एक युवक को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी टीम जीटी रोड पर स्थित सैक्टर 7-8 के मोड़ पर गश्त पर थी। जहां उन्हें संदिग्ध हालत में घुम रहे एक युवक को काबू कर लिया। जिसकी पहचान भटाना जफराबाद मोहन उर्फ मोना पुत्र रणधीर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर का एक अवैध देशी पिस्तौल व चार कारतूस मिले। आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना राई में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।