सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) सोमवार को खरखौदा-सोनीपत मार्ग पर स्थित प्राथमिक पाठशाला में शहर के दवा विक्रेताओं व व्यापारियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम राजीव अहलावत ने उन्हें कैशलैस संबंधी जानकारी दी और जल्द से जल्द इसे अपनी दैनिक व्यवहार में शामिल करने को कहा। खरखौदा के प्राइमरी स्कूल में शहर के दवा विक्रेताओं व व्यापारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम राजीव अहलावत ने कहा कि कैश लेस प्रक्रिया को अपनाकर हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में नकदी के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही सारा रिकार्ड ऑन लाइन रहने के चलते हमें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऑन लाइन विधि, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर कई अन्य एप के माध्यम से कैश लैस प्रक्रिया को चलन में लाया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि इसे जल्द से जल्द अपनाएं। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी सभी इस प्रक्रिया को अपना लेंगे उतना ही यह उनके लिए ठीक रहेगा। अगर व्यापारी व दवा विक्रेताओं सहित अन्य भी ऐसा नहीं करते हैं तो वह समय की दौड़ में पिछड़ जाऐंगे। इसलिए सभी को जल्द से जल्द अपने व्यवहार में कैश लैस प्रक्रिया को शुरू करें। इस अवसर पर तहसीलदार शिव कुमार सैनी, नायब तहसीलदार पृथी सिंह, ब्लाक समिति अध्यक्ष रोहतक दहिया, पार्षद प्रवीन सैनी, डा. ओमबीर राठी, डा. अनीता सिंधू, डा. कवल राज दूआ, मुल्ख राज जेतली, प्रदीप मलिक, अशोक वर्मा व अमरदीप आदि मौजूद रहे।