सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने जिलावासियों से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा डिजिटल भुगतान पर चलाई जा रही इनामी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है और कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से किसी की भी लाटरी लग सकती है। उपायुक्त आज डिजिटल भुगतान को लेकर आयोजित मुख्य सचिव डॉ. डी एस ढेसी की वीडियो कांफे्रंस के बाद उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान के बाद प्रत्येक व्यक्ति वितरण को वैब साईट पर रजिस्टर करें, ताकि वे पुरस्कार के लिए निकाले जाने वाले ड्रॉ में शामिल हो सके। उपायुक्त ने कहा कि कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने लकी ग्राहक व डिजिधन व्यापार नाम से दो इनामी योजना शुरू की है। इन योजनाओं के तहत 50 रूपये से लेकर तीन हजार रूपये तक के छोटे लेनदेन को कवर किया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों को डिजिटल लेनदेन की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि उपरोक्त योजनाओं के तहत लकी ड्रॉ के माध्यम से चयन किए गए देशभर के ग्राहकों और व्यापारियों को कुल मिलाकर 340 करोड़ रूपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि लकी ग्राहक योजना के तहत 100 दिनों की अवधि के लिए 15 हजार लक्की ग्राहकों को हर रोज एक हजार रूपये का इनाम देने का प्रावधान किया गया है। व्यापारियों के लिए शुरू की गई डिजिधन योजना के बारे में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों में किए गए सभी डिजिटल लेन देनों के लिए व्यापारियों को 50 हजार रूपये, 5 हजार रूपये और 2500 रूपये के साप्ताहिक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा, एसडीएम गोहाना एवं कैशलेस योजना के नोडल अधिकारी अजय कुमार, एसडीएम सोनीपत निशांत यादव, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा राजीव अहलावत, नगराधीश सुरेन्द्र दून, डीआरओ सुरेश कुमार, डीएसपी राहुल देव, तहसीलदार हितेन्द्र शर्मा, एलडीएम नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
——————-