सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) शहर में आज पूरे जिले की आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सांसद रमेश कौशिक की कोठी का घेराव किया। आशा वर्करों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकासरी आशा वर्करों का कहना है कि उनका रूकी पेमेट व आशा वर्कर को उचित सुविधा दी जानी चाहिए। सोनीपत में आज आशा वर्करों ने प्रदर्शन करते हुए सांसद रमेश कौशिक की कोठी पर जाकर प्रदर्शन किया तथा उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आशा वर्करों ने आरोप लगाया कि जिले के गोहाना में काम करने वाली आशा वर्करों का पैसा नहीं मिला है। वहीं भट्टे मजदूरों की एएनसी. जांच की सुविधा भट्टे पर मुहैया कराई जाए। आशा वर्करों पर जनरल डिलीवरी के साथ जाने का दबाब ना बनाया जाए। उन्होंने सांसद के प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर जिला अधिकारियो से बैठक करने का समय दिया जाए।
वहीं दूसरी ओर आईसीडीएस सुपरवाइजरों ने कैबिनेट मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। आईसीडीएस सुपरवाइजर वैलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रधान सबिता की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा, केन्द्रीय कमेटी के सदस्य नरेश मलिक, बुधराम व शीलक राम मलिक सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये एसो. की प्रधान सबिता ने कहा कि जब तक जबरन आधार कार्ड बनाने की ट्रेनिंग देने का फैसला वापस नहीं होगा, बिना बॉयोमेट्रीक मशीन लगाये गैर कानूनी तरीके से सुपरवाइजरों का अगस्त माह से रोका गया वेतन जारी नहीं किया जायेंगा और बदले की भावना से उत्पीडऩ के तहत सुपरवाइजरों को थमाई गई चार्जशीट वापस नहीं होगी, जब तक अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कल से क्रमिक अनशन के साथ-साथ सेक्टरों व कॉलोनियों में जनसभाएं कर सरकार की नीतियों की पोल खोल अभियान भी चलाया जायेगा। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि बड़े शर्म की बात है कि मंत्री सपरवाइजरों की मांगों व समस्याओं का समाधान करने की बजाय आन्दोलन करने के लिये माफी मांगने व आधार कार्ड बनाने की जिद्द पर अड़ी रही, जिससे सरकार के तानाशाही व अलोकतांत्रिक चरित्र का पता चलता है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनाना संभव ही नहीं है, क्योंकि सुपरवाइजर पहले से ही ओवरलोड है। प्रदर्शन को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान राममेहर शर्मा, सचिव जय भगवान दहिया, उपप्रधान आनन्द शर्मा, हुड्डा के नेता बिजेन्द्र चहल, रोड़वेज नेता रणबीर मलिक, टेकराम, राजेश शर्मा, औम प्रकाश मलिक व ईश्वर दहिया संबोधित किया।