क्रिसमस के उपलक्ष में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में “कैरल सिंगिंग वीक” का आयोजन

DSC03847

Dahad News

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में प्री नर्सरी से प्रथम कक्षा के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक “कैरल सिंगिंग वीक” का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा हुई जिसमें ईसामसीह से संबंधित प्रार्थना तथा कविताएं प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने समा बांध दिया छोटे-छोटे बच्चे रंगबिरंगे सुंदर परिधान पहनकर आए और बॉन फायर पार्टी का आनंद लिया अध्यापिकाओं के साथ बच्चों ने लकड़ियां जलाकर सर्दी में गर्मी का अहसास लिया और खूब नृत्य तत्पश्चात सभी बच्चों को मिठाईयां वितरित की गई विद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य कैप्टन वी.के. वर्मा ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे त्योहारों से जुड़ी रीति-रिवाजों और  संस्कृति से अवगत होते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *