सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) थाना खरखौदा पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपियों सुनिल उर्फ आशु पुत्र दिलबाग निवासी रोहट व जयदीप पुत्र रामकुमार निवासी बैंयापुर से रिमाण्ड के दौरान चोरी किया सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गत 13 अक्टूबर को देवेन्द्र पुत्र उमेद सिंह निवासी कसरेंटी जिला रोहतक ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात ने थानाकलां चौंक खरखौदा स्थित उसकी दुकान से लैपटाप, मोबाई, मैमोरीकार्ड व चार्जर चोरी कर लिये है। अनुसंधान टीम में नियुक्त राजपाल ने टीम के साथ कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों सुनिल उर्फ आशु पुत्र दिलबाग निवासी रोहट व जयदीप पुत्र रामकुमार निवासी बैंयापुर को न्यायालय परिसर खरखौदा की सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों के बताये अनुसार चोरी किये पांच मोबाईल व चार्जर बरामद कर लिये गये है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।