नोट बंदी से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती : नायब सैनी

 सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी )     22 snp-2 प्रदेश के भूगर्भ एवं खनन राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी के निर्णय से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और देश के आम आदमी के सपने साकार होंगे। सैनी बृहस्पतिवार को खरखौदा की महात्मा ज्योतिबा फूले वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 25 दिसंबर को सांपला में आयोजित होने वाली हलका स्तरीय रैली का निमंत्रण भी उपस्थित लोगों को दिया और कहा कि इस रैली के साथ ही मुख्यमंत्री के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र कवर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने शुरू के दो वर्षों में ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा आयोजित कर उन क्षेत्रों के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के विकास राशि अलॉट की है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी के निर्णय से विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है। इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इस निर्णय के जनहित में दूरगामी परिणाम होंगे। नायब सैनी ने कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों की वजह से न केवल समाज के विभिन्न वर्गों में असंतोष बढा बल्कि अमीर व गरीब के बीच की खाई भी बढ गई थी। भाजपा की राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों में संतुलन बनाने के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार चाहती है कि लाइन में खड़े आखिरी व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का फायदा मिले। भाजपा की सरकार बगैर भेदभाव के भाजपा सरकार केंद्र व प्रदेश में कम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि काला धन दबाने वालों के लिए अब भारत में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में बड़े से बड़े घोटाले हुए और जनता के खून पशीने की कमाई को कुछ एक परिवारों ने अपने लाभ के लिए प्रयोग किया। लेकिन भाजपा की सरकार ने ईमानदारी से कार्य किया है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से जम्मू कश्मीर में उपद्रवियों का पथराव बंद हो गया है, जिससे आतंकवाद पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को दो वर्ष पिछली सरकार द्वारा खोदे गए भ्रष्टïाचार के खड्डों को भरने में लग गया। हमारी सोच सिर्फ घोषणा करने की नहीं बल्कि काम करने की है। जिसके तहत 55 हजार नौकरियों निकाली गई है। वहीं पूरे प्रदेश का समान विकास करने की ओर प्रदेश सरकार 90 विधानसभाओं में विकास कार्य करने में जुटी हुई है। बाद में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरक्षण की मांग के दौरान लोगों पर हुए मुकदमों में किसी बेकसूर पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, जिसे मुख्यमंंत्री ने पहले ही स्पष्टï कर दिया था। उन्होंने सांपला में 25 दिसंबर को होने वाली रैली का न्यौता दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी मीडिया राजकुमार भारद्वाज, रामकंवार सैनी, हरीराम, मास्टर प्रेम सैनी, सज्जन, नरेंद्र पाराशर, प्रधान मुकेश पाराशर, सुनील, सतीश अरोड़ा, सोनिया अग्रवाल, जयपाल टांक, सुनील पांचाल, आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *