सोनीपत इंडिया की दहाड़, ( आदेश त्यागी ) आरक्षण की मांग करते हुए किए गए आंदोलन में दर्ज हुए मामलों को वापस लेने के लिए युवा दहिया विंग के तत्वाधान में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जिसमें जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जाटों पर दर्ज हुए मामलों को वापिस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर कहा गया कि जब तक जाटों पर दर्ज मामले वापिस नहीं लिए जाएंगे तब तक प्रदेश सरकार के हर गतिविधि का बहिष्कार किया जाएगा।
वीरवार को खरखौदा के उपमंडल कार्यालय के साथ लगती जमीन पर राजेंद्र सिंह सिसाना की अध्यक्षता में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। इस अवसर पर दहिया युवा विंग के प्रधान विकेश दहिया ने प्रदेश सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देकर चेताया है कि अगर 10 दिनों के अंदर जाट नेताओं पर दर्ज 2214 एफआईआर को वापिस नहीं लिया गया तो ना केवल भाजपा नेताओं की बल्कि सरकार की हर गतिविधियों का खरखौदा खंड में बहिष्कार होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ भी दंगे भडक़ाने के मामले दर्ज किए जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा उन पर मामला दर्ज न कर उसे बचाने में जुटी हुई है। आगामी रविवार को इसी तरह का एक दिवसीय धरना झज्जर में भी आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर जाट नेता मूलचंद दहिया, राजेंद्र दहिया, राजेश दहिया, विकेश दहिया, मनोज, दीपक, हवा सिंह, शमशेर राणा, हंसराज राणा, मास्टर देवी सिंह, विनोद जटराणा, डा. राकेश दहिया, सतबीर सिहं, शेर सिंह भिवानी, डा. राकेश दहिया, यशवंत दहिया, प्रताप सिंह पिपली, सूबेदार बलबीर टिटोली, स्वरूप सिंह कुंडल, आचार्य राजेश, आय कप्तान जोली सहित विभिन्न जाट नेता उपस्थित थे।