सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) कस्बे खरखौदा के दिल्ली मार्ग पर स्थित नई सब्जी मंडी में एक अभियान के तहत आढ़तियों, दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को कैशलेश भुगतान के प्रति जागरूक किया गया। जिसके तहत मंडी को कैशलेश बनाने की शुरूआत करते हुए एसडीएम राजीव अहलावत ने मोबाइल के माध्यम से कैशलेश लेनदेन करके मंडी को कैश लेस बनाने की शुरूआत भी की। अब तक कुल 34 आढ़तियों, दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं ने इस चलन को अपनाया है।
इस मौके पर एसडीएम राजीव अहलावत ने आढ़तियों, सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारों को ईनामी योजना के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि वे मोबाइल से कैशलेश लेनदेन प्रक्रिया को अपनाकर ईनामी योजना के हिस्सेदार भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल के माध्यम से लेनदेन करने वाले ने जिसे भुगतान किया है उसकी आईडी नोट कर हरियाणा कैश लेस वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। ताकि ड्रा में उनका कूपन डल सके। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन केंद्र सरकार के साथ साथ हरियाणा सरकार की तरफ से भी कैश लेस योजना को बढ़ावा देने के लिए ही ईनामी योजना की शुरूआत की गई है। आढ़तियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों में भी इस योजना के प्रति उत्साह दिखा और 34 लोगों ने मोबाइल से कैश लेस लेनदेन प्रक्रिया को अपनाया। एसडीएम राजीव अहलावत ने कहा कि जल्द ही पूरी मंडी को कैश लेस कर दिया जाएगा। डीएसपी प्रदीप कुमार, तहसीलदार शिवकुमार सैनी इस मौके पर उपस्थित रहे।