सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी )
क्षेत्र के खांडा गांव में अमित व अंजू के घर जन्मी नन्ही परी जिसका नाम निहारिका रखा गया है। उसे जन्म पर परिवार में खुशियां मनाई गई और आप-पड़ोस में मिठाईयां भी बांटी गई। अमित व अंजू की निहारिका पहली संतान के रूप में जन्मी है। अमित व अंजू का कहना है कि वे बेहद खुश हैं उनके घर में बच्ची का जन्म हआ है। उन्हें लडक़ा व लडक़ी में किसी तरह का भेद नहीं है, इसलिए वे लडक़ी के जन्म पर भी वही सारी रश्मे कर रहे हैं जो लडक़े के जन्म पर की जाती है। खांडा गांव में ढोल नगाड़ों के साथ ही बच्ची के जन्म पर कुआं पूजन किया गया है। नन्हीं बच्ची के माता पिता ही नहीं दादा एवं दादी रमेश व शकुंतला भी बेहद खुश है और परिवार में गीत गवांकर खुशियां मनाई गई है। उनका कहना है कि समाज में लिंग भेद करने वालों को सबक लेना चाहिए। उन्होंने कभी भी लडक़ा व लडक़ी में भेद नहीं किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भी लडक़ा व लडक़ी में किसी भी भेद न समझे। लडक़ों के साथ साथ लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। खुशी एवं हर्षपूर्ण तरीके से बच्ची का नामांकरण किया गया।
