कैथल। रेल कल्याण समिति ने अपनी मांगों को लेकर करनाल स्थित रेलवे फाटक पर धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने की। प्रधान कर्मचंद जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि समिति सदस्य अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके, इसके लिए समिति कई वर्षों से संघर्ष कर रही है। रेलवे लाइन कुरूक्षेत्र से नरवाना का विद्युतिकरण करवाया जाना चाहिए। कुरूक्षेत्र से जगाधरी रेल लाइन बनाई जाए। यदि सरकार ने मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो समिति सदस्य आंदोलन को ओर तेज करेंगे। कुरूक्षेत्र के सांसद को भी समस्या के हल के लिए कई बार पत्र लिखे, लेकिन आजतक समस्या का समाधान नहीं हुआ। कांग्रेसी नेता सुदीप सिंह सुरजेवाला एवं पूर्व चेयरमैन नाजर सिंह दयौरा ने भूख हड़ताल पर बैठे समिति सदस्यों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। सतपाल गुप्ता, सीता राम, बलवंत जाटान ने अनशन समाप्त कर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर कपुर चंद गोयल, लाजपत राय सिंगला, राम सिंह, पाल सिंह, हुक्म बंसल, सुरेश अरोड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।