सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) थाना कलां गांव राजकीय उच्च विद्यालय में सब डिविजनल लीगल सर्विस कमेटी, खरखौदा की ओर से एक सेमिनार लगाकर कानूनी शिक्षा की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों से अवगत करवाने के साथ ही कानून की परिभाषा के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई गई
सब डिविजनल लीगल सर्विस कमेटी, खरखौदा के तत्वाधान में न्यायाधीश डा. कविता कंबोज के निर्देश पर लगाए गए इस सेमिनार में अधिवक्ता नवीन भौरिया व कानूनी स्वयं सेवक सनेहलता ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। अधिवक्ता नवीन भौरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जहां हमें कुछ अधिकार प्राप्त हैं वहीं बहुत से कर्तव्यों का पालन हमें करना होता है। इसलिए हमें दोनों का नियम से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज में युवा नशे की लत में पड़ता जा रहा है। जोकि ना तो हमारे शरीर के लिए और ना समाज के लिए ठीक है। उन्होंने कहा कि नशे से शरीर व धन की बर्बादी तो होती ही है। इसके कारण समाज का भी पतन होता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला आपराधिक गतिविधियों में भी सक्रिय हो जाता है। इस लिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वह ना केवल खुद को इन बुरी आदतों से दूर रखे बल्कि औरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर कानूनी स्वयं सेवक सनेहलता ने कहा कि छोटी मानसिकता महिलाओं पर होने वाले अपराध को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि शुरूआती समय से ही बच्चों में लिंग भेद से ऊपर उठकर सोचने की क्षमता पैदा की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध संकीर्ण सोच का नतीजा है, जिसे जागरूकता के बल पर ही सुधारा जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर विद्यार्थियों को इस दिशा में जानकारी दी जाती रहे। इस अवसर पर गांव सरपंच बलराम व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।