सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा है कि प्रदेश सरकार आमजन ही नहीं, अपितु कर्मचारियों के हित में भी बेहतर कदम उठा रही है। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाते हुए इनके निश्चित अवधि में समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
शनिवार दोपहर नगर पालिका कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के आवास पहुंचा। जिला प्रधान नरेश कुमार बोहत की अगुवाई में उन्होंने भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख राजीव जैन से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। बोहत ने कहा कि पालिका संस्थाओं में काम कर रहे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जाना चाहिए। उन्होंने ठेका प्रथा, आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन देने, कर्मचारियों का ईपीएफ, ईएसआई नियमित तौर पर जमा कराने, रिक्त पदों पर नियमित भर्ती किए जाने, सीवरमैन, सफाई कर्मचारी, चालक, परिचालक, इलैक्ट्रिशियन, फायर कर्मचारियों को जोखिम भत्ता एवं 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा देने की मांग रखी। इस पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर पूर्व में ही गंभीरता से काम कर रही है। इस संबंध में वह जल्द ही उनकी आवाज आगे उठाएंगे, ताकि उनकी परेशानियों को निश्चित समय अवधि में निकारण की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों में न केवल आमजन को ढांचागत विकास देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है, वहीं कर्मचारियों के हित में भी बेहतर योजनाएं बना रही है। इस अवसर पर सोनीपत इकाई कोषाध्यक्ष धर्मबीर बोहत, सहसचिव कालीचरण, गोपीराम, सुभाष सौदा, करतार, आनंद शर्मा, शीलकराम, जयभगवान दहिया, जोगेंद्र कुमार, कमलेश, रोशनी रानी आदि मौजूद रही।