सोनीपत इंडिया की दहाड़ }( आदेश त्यागी ) शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांशी अभियान स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत को कामयाब बनाने के लिए सोनीपत में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ढांचागत विकास के साथ-साथ स्वच्छता को बढावा देने के लिए जगह-जगह सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मार्किट के साथ-साथ ग्रामीण आंचल से आने वाले नागरिकों को इसकी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा, तभी हम अपने शहर को स्वच्छता की कसौटी पर खरा उतार पाएंगे।
रविवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन एवं बीएड छात्रा रितु ने मोहन नगर में 21 लाख रूपए की राशि से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने शास्त्री पार्क के पास एवं पुरानी अनाज मंडी परिसर में 20 लाख रूपए राशि से तैयार शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान सरकार विशेष का अभियान नहीं है, अपितु यह हमारे समाज को मजबूत एवं स्वस्थ बनाने के लिए एक सामूहिक पहल है। उन्होंने कहा कि सोनीपत शहर में मुख्य बाजार, मुख्य मार्गों तथा चौक के निकट शौचालय स्थापित किए गए हैं, ताकि आमजन खुले में शौच के विकल्प को त्याग सके। इसके अतिरिक्त बाजार, कालोनियों में घर-घर से कचरा उठान की व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं सेक्टर 23 में दो मशीने स्थापित की गई हैं, ताकि पार्कों के कचरे को खाद में बदला जा सके। मंत्री कविता जैन ने कहा कि इस अभियान को गति देने के लिए सामाजिक संस्थाओं, रिहायशी एसोसिएशन, धार्मिक संगठनों और प्रत्येक आमजन को अपना योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। इससे ही स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत को मजबूती से कामयाब बनाया जा सकेगा