गन्नौर इंडिया की दहाड़ > ( आदेश त्यागी ) मौसम का मिजाज सोमवार को लोगों के लिए राहत भरा रहा। दिन के तापमान में भी बढोतरी हुई। जबकि शाम के समय ठंड कुछ यूं ही बरकरार दिखी। रविवार को पूरा दिन पड़े कोहरे व अधिक सर्दी के बाद लोगों ने राहत की सांस तब ली, जब सुबह उठते ही भगवान सूर्यदेव के दर्शन हुए और पूरा दिन धूप खिली रही। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को दिन के समय धूप ने ठंड से राहत मिली। लोगों ने दिन में खिली धूप का खूब आनंद उठाया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कभी घना कोहरा तो कभी कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रखा था। सोमवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। गांव के साथ शहरी क्षेत्र में लोग हुक्कों को लेकर घरों से बाहर बैठे और धूप का आनंद लिया। वहीं दोपहर के समय पार्को में बच्चों के खेलने की किलकारियां सुनाई दी।