सोनीपत इंडिया की दहाड़ , ( आदेश त्यागी ) गांव सिसाना में एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा घायल हो गया। दोनों युवक मौसेरे भाई हैं और बवाना के सीएनजी पंप पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिलाना निवासी राकेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी मौसी के लडक़े महेंद्र के साथ बवाना दिल्ली के सेक्टर 4 में स्थित सीएनजी पंप पर नौकरी करते हैं। रविवार की शाम को वह अपनी मौसी के लडक़े के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकले थे, जिसे महेंद्र चला रहा था। जब वह सिसाना गांव के बस स्टेंड पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सडक़ के किनारे पर जा गिरा और महेंद्र सडक़ पर गिर गया। जिसके बाद ट्रक ने महेंद्र को कुचल दिया। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। वहीं लोगों ने जांच की तो महेंद्र की मौत हो चुकी थी। राकेश की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।