सोनीपत इंडिया की दहाड़ > ( आदेश त्यागी ) गोवा में आयोजित होने वाली 14वीं नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम रविवार को रवाना हो गई। टीम खिलाडियों को ताईक्वांडो फैडरेशन आफ हरियाणा के प्रधान राजीव जैन ने टीम किट प्रदान की तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए रवाना हो रहे खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए एसोसिएशन प्रधान राजीव जैन ने कहा कि जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने उपरांत उनका चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। ऐसे में गोवा में 28 दिसंबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता में वह अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खिलाडी अनुशासन और ईमानदारी के दायरे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, ऐसे में उनसे भी इस दायरे में रहकर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। उन्होंने खिलाडिय़ों को एकजुटता के साथ तथा एक-दूसरे के अनुभव का फायदा उठाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। इस दौरान हरियाणा की टीम में चयनित 13 खिलाडिय़ों रीवा, ऋचा, इशिका, ईशांत, अंशुल, आयुष, पवित्र, अमित सिंगला, लक्ष्य, दिपांशु, कृष, हर्ष, कुशाल को किट प्रदान की। इस अवसर पर ताईक्वांडो फैडरेशन ऑफ हरियाणा के महासचिव अतुल जैन, सहायक प्रशिक्षक राजेश कुमार भी मौजूद रहे।