सोनीपत इंडिया की दहाड़ > ( आदेश त्यागी ) शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा है कि सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क होकर न केवल योग को बढावा दे रही है, अपितु पार्कों की व्यवस्था भी कर रही है। ऐसे में अब आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हों, ताकि बिमारियों से बचा जा सके। लायंस क्लब द्वारा हड्डियों में कैल्शियम एवं अन्य धातुओं की जांच को लेकर आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार आमजन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। योग के प्रसार-प्रसार के साथ-साथ शहर, गांवों में पार्क तथा व्यायामशालाओं की स्थापना करने के पीछे सरकार की मंशा है कि आमजन को स्वस्थ रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सोनीपत शहर में सालभर के अंदर 10 पार्कों का निर्माण, पुनर्निमाण करवाया गया है, ताकि नागरिकों को सुबह-शाम की सैर करने तथा एक-दूसरे के साथ समय बिताने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान बनने वाले पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था तथा योग प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे