उद्यान विभाग फतेहाबाद द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना स्कीम के तहत जागरूकता अभियान

27 DIPRO Ftb Photo 04फतेहाबाद इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ,     उद्यान विभाग फतेहाबाद द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना स्कीम के तहत जागरूकता अभियान के तहत खंड रतिया के गांव हसंगा में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जागरूकता कैम्प में लगभग 60 किसानों ने भाग लिया। जागरूकता अभियान का मुख्य उद््देश्य किसानों को बाग एवं सब्जी फसलों पर ड्रीप व फव्वारा सिस्टम द्वारा सिंचाई करने बारे विस्तृृत जानकारी देना है। सेमीनार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृृषि विश्व विद्यालय हिसार के वैज्ञानिक डॉ. सरदुलमान ने किसानों को कृषि में पानी संरक्षण हेतू विस्तृत जानकारी दी। 
इस जागरूकता अभियान में जिला उद्यान अधिकारी श्रवण कुमार ने किसानों को अवगत करवाया कि आप बाग एवं सब्जी फसलों में ड्रीप व फव्वारा सिस्टम लगाकर सिंचाई करना काफी बेहतर विकल्प हैं। पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसान छोटे किसानों व पांच एकड़ से ज्यादा भूमि वाले किसानों को बडे किसानों की श्रेणी में रखा गया है। सामान्य वर्ग के छोटे किसानों को 60 फीसदी अनुदान मिलेगा जबकि बडे किसानों को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचिज जाति वर्ग के छोटे-बडे किसानों को 90 फीसदी का अनुदान मिलेगा।  इसके साथ-साथ किसानों को विभाग द्वारा चलाई रही स्कीमों की भी जानकारी दी। डॉ. संदीप भाकर ने किसानों को बाग एवं सब्जी फसल पर ड्रीप व फव्वारा सिस्टम लगाकर सिंचाई करना काफी बेहतर विकल्प है। गांव हसंगा में आयोजित जागरूकता शिविर में किसानों को जानकारी देते जिला उद्यान अधिकारी श्रवण कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *