
इस जागरूकता अभियान में जिला उद्यान अधिकारी श्रवण कुमार ने किसानों को अवगत करवाया कि आप बाग एवं सब्जी फसलों में ड्रीप व फव्वारा सिस्टम लगाकर सिंचाई करना काफी बेहतर विकल्प हैं। पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसान छोटे किसानों व पांच एकड़ से ज्यादा भूमि वाले किसानों को बडे किसानों की श्रेणी में रखा गया है। सामान्य वर्ग के छोटे किसानों को 60 फीसदी अनुदान मिलेगा जबकि बडे किसानों को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचिज जाति वर्ग के छोटे-बडे किसानों को 90 फीसदी का अनुदान मिलेगा। इसके साथ-साथ किसानों को विभाग द्वारा चलाई रही स्कीमों की भी जानकारी दी। डॉ. संदीप भाकर ने किसानों को बाग एवं सब्जी फसल पर ड्रीप व फव्वारा सिस्टम लगाकर सिंचाई करना काफी बेहतर विकल्प है। गांव हसंगा में आयोजित जागरूकता शिविर में किसानों को जानकारी देते जिला उद्यान अधिकारी श्रवण कुमार