अवैध रूप से यात्रा कर रहे 518 यात्रियों से वूसला 1,62645 रुपये जुर्माना 

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी  )    download (2) रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बेटिकट यात्रियों को पकडऩे के लिए विभाग ने छापामार अभियान चलाया। इस दौरान 518 लोगों को अवैध रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनसे एक लख 62645 रुपये जुर्माना वसूला गया। बुधवार को रेल विभाग ने बगैर टिकट यात्रियों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रेल विभाग के सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अलसुबह ही पहुंच गए। अभियान के दौरान रेलवे के 53 टीटी व 27 आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने पूरे रेलवे स्टेशन को चारों तरफ से सील कर दिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के गुजरने वाले यात्रियों को भी जांच आंरभ की। यह अभियान लगभग सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला। जिसमें अप व डाऊन दोनों ओर आने व जाने वाली पैसेन्जर व सुपरफास्ट गाडिय़ों में जांच की गई। इस दौरान अवैध रूप से यात्रा कर रहे 518 यात्रियो को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 393 यात्रा ऐसे पाए गए जिनके पास टिकट नहीं थी तथा 125 ऐसे पाए गए जिनके पास टिकट तो थी परन्तु वे जनरल डिब्बे की टिकट लेकर फस्टक्लास व अन्य डिब्बों में यात्रा कर रहे थे। इन यात्रियों से विभाग की टीम ने एक लाख 62645 रुपये जुर्माना वसूला कर उन्हें छोड़ दिया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को रेल में टिकट लेकर ही यात्रा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में जारी रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *