भारत पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

भारत के साथ ‘बातचीत’ शुरू करने की दिशा में ‘पहला कदम’ उठाते हुए पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट को शुक्रवार को रिहा दिया है। भारतीय वायुसेना एवं थलसेना के अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन को लेने पहुंचे थे। बता दें कि पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान को रिहा करने से पहले उनका मेडिकल चेकअप हुआ। जिसके बाद उनको भारत सौंपने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस बीच पाक ने अपने तमाम नापाक हरकतें भी की। पाक ने अभिनंदन को लगभग शाम 9.25 पर सौपा।

अभिनंदन को जब भारत लाया गया तो अटारी बॉर्डर पर भारी संख्या में भारतीय मौजूद थे। जिन्होंने वंदे मातरम और भारत माता की जय के होश के बीच वायुसेना के विंग कमांडर का अभिनंदन किया। इस दौरान जहां देखो वहीं तिरंगा लिए हुए नजर आए। इन तमाम हालातों को देखते हुए बीएसएफ एवं पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। यहां तक की शुक्रवार के दिन बीटिंग रिट्रीट तक रद्द कर दी गई।

गौरतलब है कि भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर आईएएफ पायलट की तत्काल रिहाई की मांग की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *