पानीपत (अमित जैन)
स्थानीय सिवहा जेल में आज स्वतन्त्रता दिवस व रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।जेल में बंद बंदियों को बहनों ने राखी बाँधकर और लड्डु खिलाकर कैदी व बंदी भाइयों का मुंह मीठा करवाया।
इस अवसर पर भजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि भारत तीज त्यौहारों और उत्सवों का देश है। यहां हर महिने त्यौहार मनाए जाते हैं।
रक्षाबंधन हमें बहनों की रक्षा के साथ-साथ एक दूसरे की रक्षा करने की सीख देता है। उन्होंने बंदियों को राखी बांधी तथा सभी कैदियों व बंदियों की मुलाकात डयोढ़ी में करवाई गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत,डिप्टी सुपरिडेंट बिमला देवी,जोगिंदर देसवाल,चरण सिंह,तथा अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।