अमित जैन पानीपत
पानीपत भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा डॉ अर्चना गुप्ता एवं महिला कार्यकर्ताओं ने चांदनी बाग़ थाने में पुलिस कर्मी भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा।
गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से पुलिस कर्मी हमेशा समाज की सेवा और सुरक्षा में लगे रहते है जिसके चलते पुलिस को हमेशा ड्यूटी पर ही रहना पड़ता है और कई बार छुट्टी भी नहीं मिल पाती भाई बहन का यह अनोखा त्योहार है जो कि हर भाई बहन को मनाना चाहिए।
गुप्ता ने सभी को तिलक लगा कर रक्षा सूत्र बांधा व मिठाई खिलाई । इंस्पेक्टर संदीप ने सबको चॉकलेट दी व बहनो को खर्ची के रूप में वचन दिया की समाज में सभी बहनों की वे रक्षा करेंगे।
संदीप ने कहा की मेरी 12 वर्षों की ड्यूटी में पहली बार किसी ने मुझे राखी बांधी व इतना मुझे सम्मान दिया। इस अवसर पर अनिता चावला, सुनिता गोयल,निशा सिंह,दीपिका अरोरा,ज्योत्सना बिंदल,सुनिता कंसल,पार्षद शिव कुमार मौजूद रहे।