पानीपत(अमित जैन )
हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में करनाल और पानीपत के अधीन पडऩे वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से ईवीएम और पोलिंग पार्टी के लिए नियुक्त किए गए।
विधानसभा स्तरीय ट्रेनर्स को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और अम्बाला की ज्वाईंट कंट्रोलर प्रतिभा चौधरी ने प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पानीपत नगर निगम आयुक्त ओमप्रकाश ने भी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया। प्रतिभा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र को सफल बनाने में भारत की चुनाव प्रणाली की अहम भूमिका रही है। ईवीएम मशीन के माध्यम से चुनाव करवाने में बहुत ही सुविधा रहती है।
इसलिए सभी ट्रेनर इस कार्यशाला में बताए गए प्रत्येक बिन्दु पर ध्यान दें और प्राप्त किए गए ज्ञान का आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में उपयोग करें।