पानीपत (अमित जैन)
स्थानीय महावीर कॉलोनी स्थित श्री हनुमान भक्त सभा महावीर कॉलोनी द्वारा श्री हनुमान जी चलियां व्रतों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सभा के सभी मेंबरों द्वारा अपने अपने सुझाव एवं विचार रखे गए। सभा के प्रधान बंटी सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण पानीपत में विभिन्न हनुमान सभाओं द्वारा हनुमान जी का स्वरूप धारण करने हेतु 71,40,21,एवं 11 व्रत रखें जाते हैं।
जिसके चलते रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे सभा के दो महाराज गुरुवार से व्रत प्रारंभ करेंगे।
उपप्रधान अक्षय गेरा ने बताया कि सभा के सभी मेंबरों को उनकी-उनकी सेवाएं बांट दी गई है।इस मौके पर मुख्य रूप से नीरज रेवड़ी, रोमी,हनी,हर्षित,लविश,अमित,कमल,हैप्पी आकाश मौजूद रहे।